हैदराबाद :बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी अगली फिल्म 'पोन्निईन सेलवन' की शूटिंग शुरू कर दी है. वह इन दिनों तमिलनाडु में हैं. रविवार को वह अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ अपने को-स्टार सरथ कुमार के घर पहुंची थी. इस दौरान की कुछ तस्वीरें शरथ कुमार की बेटी और एक्ट्रेस वरलक्ष्मी ने अपने इंस्टा पर शेयर की थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन और सरथ कुमार के परिवार वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं. लेकिन इन तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रेग्नेंट होने का कयास लगा रहे हैं. कई लोगों ने ऐश्वर्या राय बच्चन के बेबी बंप दिखने की बात भी कही है. कई लोगों का कहना है कि वह दोबारा मां बनने वाली हैं.
दरअसल, वरलक्ष्मी सरथकुमार ने फोटो ट्वीट किया. जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप पहनी हुई है. इन तस्वीरों में उनका वजन बढ़ा हुआ दिख रहा है. उन्हें अपने पेट को अपने हाथों से छुपाया हुआ है. ऐश्वर्या की ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस उनके प्रेग्नेंट होने का कयास लगा रहे हैं कि उनके पेट का साइज कई तस्वीरों में बड़ा-सा दिख रहा है.
ये भी पढ़ें :एक्स पॉर्न स्टार मिया खलीफा ले रहीं तलाक, कोरोना काल में हुई थी शादी
ऐश्वर्या ने ऑल-ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि अभिषेक सफेद टी-शर्ट और एक जींस पहने हुए थे. उन्हें सफेद-काली दाढ़ी में देखा गया. इस दौरान आराध्या ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी. इन तस्वीर से ऐश्वर्या और अभिषेक ने फैंस का दिल जीत लिया है.वहीं, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरलक्ष्मी ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने की खुशी जताई और एक लंबा आभार नोट भी लिखा. वही, एक यूजर ने लिखा कि 'मुझे लगता है कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट है.