एआईसीडब्ल्यूए ने की पाक कलाकारों पर रोक लगाने की मांग - Prime Minister Narendra Modi
एआईसीडब्ल्यूए ने 'से नो टू पाकिस्तान' (पाकिस्तान को न कहें) के तहत व्यापारिक और द्विपक्षीय संबंधों पर सख्त प्रतिबंध की मांग की है.
![एआईसीडब्ल्यूए ने की पाक कलाकारों पर रोक लगाने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4090894-648-4090894-1565360934889.jpg)
AICWA demands ban on Pakistani artists
नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा भारतीय फिल्मों को अपने सिनेमाघरों में प्रतिबंधित करने को लेकर ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखकर पाकिस्तानी कलाकारों, राजनयिकों और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों और पाकिस्तानियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
पत्र के अनुसार, "एआईसीडब्ल्यूए ने अपील की है कि फिल्म उद्योग, फिल्म बिरादरी चाहती है कि पाकिस्तानी कलाकारों, संगीतज्ञों और राजनयिकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए.