दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अग्नि बैंड ने आरडी बर्मन और एसडी बर्मन के गीतों को किया रिक्रिएट - अग्नि बैंड आरडी बर्मन गाने रिक्रिएट

मशहूर बैंड अग्नि ने एक डिजिटल शो के लिए दिग्गज संगीतकार आरडी बर्मन और एसडी बर्मन के गानों को रिक्रिएट कर संगीतकार को संगीतमय तरीके से सम्मान अर्पित किया है.

Agnee band RD Burman song recreate
Agnee band RD Burman song recreate

By

Published : Jul 6, 2020, 8:06 AM IST

मुंबई: मशहूर बैंड अग्नि ने दिग्गज संगीतकार आरडी बर्मन और एसडी बर्मन को संगीतमय तरीके से सम्मान अर्पित किया है.

अग्नि ने एक डिजिटल शो के लिए एसडी बर्मन और आरडी बर्मन के गानों 'रूप तेरा मस्ताना' और फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' के चार गानों को रिक्रिएट किया है.

इन गानों को रीक्रिएट करने के बारे में उन्होंने क्यों सोचा, इस पर अग्नि के कोको ने कहा, आरडी बर्मन न केवल अपने कम्पोजिशन बल्कि उस जमाने की फिल्मों में उन्होंने जिस तरह के साउंड्स को प्रस्तुत किया, उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह अपने समय से कहीं ज्यादा आगे थे.

उन्होंने आगे कहा, इसलिए बात जब उनके गानों को रीक्रिएट करने की आती है तो यह न सिर्फ एक विशेषाधिकार है बल्कि एक जोखिम भरा काम भी है. अत: हमने दोनों ही गानों को रीक्रिएट करने के लिए अग्नि की ही धुन पर बरकरार रहने का सोचा क्योंकि यह अधिक स्वाभाविक समझ में आ रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details