हैदराबाद : 'दबंग खान' यानि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर खास चर्चा में हैं. 'टाइगर-3' के रूस, तुर्की और ऑस्ट्रिया में शूटिंग शेड्यूल खत्म हो चुके हैं. अब आगे की फिल्म मुंबई में शूट का जानी है. इधर 'टाइगर-3' पूरी होने से पहले ही सलमान ने अपने फैंस को एक और तोहफा पेश किया है. सलमान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में हैं.
खबरों की मानें तो सलमान अगले महीने नवंबर तक फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग पूरी कर लेंगे. इसके बाद वह अपने अगले प्रोजेक्ट एनएफटी पर काम करेंगे. फिलहाल सलमान बहनोई आयुष शर्मा संग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' की शूटिंग में बिजी हैं.
फिल्म 'अंतिम द-फाइनल ट्रूथ' नवंबर में रिलीज होने जा रही है. पिंकविला की खबर के मुताबिक, फिल्म 'टाइगर-3' की मुंबई में 40 दिन लगातार शूट कर खत्म की जाएगी.
'टाइगर 3' पूरी करने के बाद सलमान खान साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' के लिए 15 दिन काम करेंगे. इसके बाद नये साल पर सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' पर काम सकते हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े काम करेंगी, जो कि सल्लू से 24 साल छोटी हैं.