दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रानू मंडल के बाद कुमार सानू की बेटी को लॉन्च करने जा रहे हैं हिमेश - हिमेश लॉन्च कुमार सानू बेटी

सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया बीते दिनों रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल को लॉन्च करने को लेकर चर्चा में थे. अब वह एक नए टैलेंट को सभी से परिचित कराना चाहते हैं और वह हस्ती हैं सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन.

Himesh Reshammiya Kumar Sanu's Daughter Shanon

By

Published : Nov 7, 2019, 8:46 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड में कई जबरदस्त गानों को अपनी आवाज से सजा चुके सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया बीते दिनों अपने गानों से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल को लॉन्च करने को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए रानू से कई गाने रिकॉर्ड कराए. अब रानू के बाद हिमेश एक और टैलेंट को लॉन्च करने की तैयारी में हैं और वह हैं सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन.

जी हां, हिमेश की अगली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में शैनन की आवाज में गाना सुनने को मिलेगा. गाने का नाम है 'टिक टॉक'.

हिमेश ने गाने को रिकॉर्ड करने के दौरान की एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को इस गाने को शेयर करने और टिक टॉक चैलेंज लेने के लिए भी कहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिमेश और शैनन इस टिक टॉक गाने को गा रहे हैं. सेनन जहां अंग्रेजी में गा रही हैं वहीं हिमेश हिंदी में.

साथ ही हिमेश रेशमिया ने अपने पोस्ट में बताया कि फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का ऑफिशियल ट्रेलर और 'आशिकी में तेरी' का वीडियो भी इसी महीने रिलीज किया जाएगा.

मालूम हो कि कुमार सानू की बेटी शैनन का पूरा नाम सना कुमार सानू भट्टाचार्या है. शैनन 18 साल की है और अमेरिकन सिंगर और राइटर है. सेनन हॉलीवुड में एक जाना माना नाम है. उन्होंने अंग्रेजी में कई गाने गाए हैं.

Read More: मैंने सोच लिया था मैं मुंबई जरूर जाऊंगी : रानू मंडल

बात करें फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' की तो इसमें हिमेश के साथ पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान स्क्रीन शेयर कर रही है. फिल्म में हिमेश डबल रोल में देखा जाएगा. हिमेश हरप्रीत सिंह लांबा यानि हैप्पी और हर्षवर्धन भट्ट यानि हार्डी के रूप में नजर आएंगे. वहीं सोनिया मान हीर की भूमिका में दिखाई देगी.

read more: इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से लेकर सेलिब्रेटी ने भी खूब पसंद किया. 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' अगले साल 3 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details