हैदराबाद :अभिनेता रणबीर कपूर के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फिल्म निर्देशक कथित तौर पर अपने कार्यालय में क्वारंटाइन में हैं जबकि आलिया भट्ट की कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट का इंतजार है.
खबरों के मुताबिक मुंबई में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के दौरान एसएलबी कोरोना से संक्रमित हुए. एसएलबी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण फिल्म की शूटिंग फिलहाल रुक गई है. निर्देशक और रणबीर के कोरोना में चपेट में आने के बाद आलिया ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.