दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने पाक अधिकृत कश्मीर के बाद मुंबई की तुलना तालिबान से की - kangana ranaut

कंगना रनौत के मुंबई आने वाले ट्वीट को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई आने का उन्हें कोई अधिकार नहीं हैं. जिस पर कंगना ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें अभिनेत्री ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बाद तालिबान से की.

After PoK jibe, Kangana compares Mumbai to Taliban
कंगना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बाद मुंबई की तुलना तालिबान से की

By

Published : Sep 4, 2020, 6:01 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की शिवसेना के साथ जुबानी जंग चल रही है. संजय राउत ने कंगना को मुंबई ना आने को कहा था. तो कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी.

अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि कंगना को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जिस पर कंगना ने एक ट्वीट करते हुए मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बताने के बाद तालिबान कह दिया है.

कंगना ने गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख को जवाब देते हुए लिखा, 'वह मेरे डेमोक्रेटिक राइट्स पर खुद फैसले ले रहे हैं. अब आप एक दिन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तालिबान हो गए.'

कंगना का ट्वीट

बता दें, कंगना ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर लिखा था कि उन्हें माफियाओं से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो यहां वापस नहीं आना चाहिए.

जिस पर कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?

उधर, आज कंगना ने संजय राउत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई आएंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.

कंगना का ट्वीट

पढ़ें : कंगना मुंबई आएगी तो हम उसे थप्पड़ मारेंगे : शिवसेना

गौरतलब है कि कंगना इस समय अपने गृहनगर मनाली में अपने परिवार के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details