दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी टैक्स फ्री हुई 'छपाक' - दीपिका छपाक टैक्स फ्री राजस्थान

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान सरकार ने भी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री कर दिया है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है.

Chhapaak tax free in Rajasthan
Chhapaak tax free in Rajasthan

By

Published : Jan 11, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 10:55 AM IST

जयपुर: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज हो चुकी है. जिसे प्रशंसकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी कड़ी में राजस्थान में इस फिल्म को कर-मुक्त घोषित किया गया है. राजस्थान से पहले 'छपाक' को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में पहले ही टैक्स फ्री किया जा चुका है.

दीपिका के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में उतरने के बाद जहां कुछ लोग छपाक फिल्म का विरोध कर रहे थे तो वहीं कांग्रेस फिल्म के समर्थन में उतर आई. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठी.

महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की. उन्होंने कहा था कि फिल्म छपाक महिलाओं के सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत है जिसमें एसिड अटैक का दर्द झेल रही युवतियों के संघर्ष एवं पीड़ा की कहानी है.

इसके बाद देर शाम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के आदेश जारी कर दिए गए.

Read More:IIFA अवार्ड्स के दौरान दीपिका को सम्मानित करेगी मध्य प्रदेश सरकार

मालूम हो कि फिल्म पर राजनीतिक तनातनी चल रही है. मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने दर्शकों को मुफ्त में छपाक का शो दिखाया. भोपाल के संगीत सिनेमा के पहले शो के टिकट लेकर वहां पहुंचे और लोगों को मुफ्त में टिकट बांट दिए.

जबकि भाजपा ने इस फिल्म का अपनी तरह से विरोध किया. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिनेमा घर पहुंचे और उन्होंने 'तानाजी' फिल्म देखने की लोगों से अपील की. सिंह ने 'छपाक' को देश के गद्दारों की फिल्म और 'तानाजी' को देशभक्त की फिल्म बताया.

बता दें कि फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details