हैदराबाद : तेलुगु सिनेमा के हार्टथ्रॉब विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म लाईगर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभिनेता अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते हुए नजर आ सकते हैं.
बता दें कि विजय की बॉलीवुड फिल्म लाईगर की शूटिंग फिलहाल बाकी है, वहीं उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म साइन करने की खबरें सुर्खियां बटोर रही है.
गौरतलब है कि यह खबरें तब जोर पकड़ने लगी जब कैटरीना ने विजय को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है.