दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लाईगर' के बाद विजय देवरकोंडा अगली हिंदी फिल्म में कैटरीना के साथ आ सकते हैं नजर - विजय देवरकोंडा कैटरीना कैफ फिल्म

कैटरीना कैफ ने हाल ही में विजय देवरकोंडा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू किया, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि दोनों एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं.

After Liger, Vijay Deverakonda to star opposite Katrina Kaif in next Hindi film?
'लाईगर' के बाद विजय देवरकोंडा अगली हिंदी फिल्म में कैटरीना के साथ आ सकते हैं नजर

By

Published : May 5, 2021, 2:26 PM IST

हैदराबाद : तेलुगु सिनेमा के हार्टथ्रॉब विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म लाईगर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभिनेता अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते हुए नजर आ सकते हैं.

बता दें कि विजय की बॉलीवुड फिल्म लाईगर की शूटिंग फिलहाल बाकी है, वहीं उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म साइन करने की खबरें सुर्खियां बटोर रही है.

गौरतलब है कि यह खबरें तब जोर पकड़ने लगी जब कैटरीना ने विजय को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है.

पढ़ें : विजय सेतुपति के साथ कैटरीना कैफ की फिल्म अनिश्चित काल तक टली

विजय के फैंस पहले से ही लाईगर को लेकर उत्साहित हैं, कैटरीना के साथ फिल्म की खबर सुन कर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है.

गौरतलब है कि 'लाईगर' में विजय पहली बार एक आउट-एंड-एक्शन-पैक किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने थाईलैंड में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी लिया है.

पुरी जगन्नाथ 'लाईगर' के निर्देशक हैं. फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस, पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और ऐक्ट्रेस चार्मी कौर ने प्रड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details