दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना के बाद मराठी सुपर स्टार प्रिया बापट बनीं विक्की कौशल की दीवानी! - vicky female fans

ब्लॉकबस्टर 'संजू' और 'उरी' में शानदार प्रदर्शन के बाद, अभिनेता विक्की कौशल बेशक राष्ट्रीय क्रश बन गए हैं. सिर्फ प्रशंसक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज भी उन पर फिदा हैं. कैटरीना कैफ के बाद एक और अभिनेत्री विक्की के फैंस की लीग में शामिल हो गई हैं.

katrina kaif

By

Published : May 14, 2019, 4:57 PM IST

मुंबई: 'संजू' और 'उरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपने उम्दा अभिनय से बॉलीवुड में रातों रात स्टार बन गए विक्की कौशल इन दिनों हर बड़े प्रोडयूसर और डायरेक्टर की पहली पसंद बन चुके हैं. यहां तक की कैटरीना कैफ भी मानती हैं कि वह और विक्की एक साथ परदे पर बहुत हॉट लगेंगे और अब विक्की की हॉटनेस को देखकर मराठी अदाकारा प्रिया बापट भी घायल हो गई हैं.

जी हां, 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और मराठी सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्म्स देने वाली एक्ट्रेस प्रिया बापट को विक्की काफी हॉट लगते हैं.

हाल में नागेश कुकुनूर की वेब सीरीज 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' में अहम किरदार कर सुर्खियों में छा जाने वाली प्रिया, विक्की कौशल से मिलना चाहती हैं और उनके साथ फिल्म भी करना चाहती हैं.

बता दें की 'मसान', 'संजू' और 'लव पर स्क्वायर फूट' में विक्की की अदाकारी ने उन्हें विक्की का दीवाना बना दिया. हालांकि विक्की कौशल के एक्टिंग टैलेंट ही नहीं बल्कि उनके स्वैग और पर्सनेलिटी पर भी प्रिया फ़िदा हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की, शूजीत सरकार की आगामी बायोपिक 'सरदार उधम सिंह' के लिए तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details