हैदराबाद :फिल्म दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन के बाहर होने से न केवल करण जौहर को करोड़ो का नुकसान हुआ है बल्कि इस फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों के डेट को भी प्रभावित किया है. मेकर्स अब कार्तिक आर्यन की रिप्लेसमेंट की तलाश में है. खबरों की मानें तो करण जौहर दो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेताओं के नाम पर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शंस ने शुक्रवार को किसी का नाम लिए बिना फिल्म में कास्ट के रिप्लेसमेंट के बारे में एक बयान जारी किया. प्रोडक्शन हाउस के बयान में कहा गया, प्रोफेशनल परिस्थितियों के कारण हमने गरिमापूर्ण चुप्पी बनाए रखने का फैसला किया है. हम कॉलिन डी'कुन्हा द्वारा निर्देशित दोस्ताना 2 के लिए फिर से रिकास्टिंग करेंगे. कृपया आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें.'
पढ़ें : फैंस ने 'दोस्ताना 2' बहिष्कार करने की दी धमकी, कंगना ने कहा सुशांत की तरह कार्तिक को टार्गेट न करे
खबरों के अनुसार मेकर्स अपनी पहली पसंद राजकुमार राव के साथ जाना चाह रहे हैं.
कार्तिक की जगह विक्की कौशल को भी लेने की खबरें जोर पकड़ रही है. विक्की कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले केजेओ के एक और प्रोडक्शन वेंचर 'मिस्टर लेले' की शूटिंग कर रहे थे. हांलाकि अभिनेता कोरोना से ठीक हो चुके हैं लेकिन पहले से ही उनके पास दो फिल्में हैं जिसकी वजह से उनका 'दोस्ताना 2' के लिए समय देना मुश्किल लग रहा है.
पढ़ें : कार्तिक को फिल्म से निकाले जाने पर प्रशंसक बोले, वह एक और सुशांत न बनें
अनौपचारिक सूत्रों के अनुसार कार्तिक के रिप्लेसमेंट की वजह से निर्माताओं को लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है क्योंकि कार्तिक के साथ 20 दिनों की शूटिंग हो चुकी है और अब नए एक्टर के साथ शूटिंग फिर से करनी पड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक शूटिंग के 20 दिनों के बाद कार्तिक को फिल्म की पटकथा से दिक्कत होने लगी और वह शूटिंग के लिए डेट नहीं दे रहे थे.
गौरतलब है कि फिल्म दोस्ताना 2 जिसमें जान्हवी कपूर और नए एक्टर लक्ष्य लालवानी की शूटिंग 2019 में शुरू हो गई थी, लेकिन महामारी के कारण शूटिंग अटक गई थी.