मुंबई: अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता इरफान खान के साथ काम कर चुके मशहूर पाकिस्तानी एक्टर ने ट्वीट करके श्रीदेवी और इरफान खान के परिवारों से माफी मांगी हैं. इसकी वजह एक पाकिस्तानी एंकर का शो के दौरान श्रीदेवी और इरफान की मौत को लेकर किया गया एक मजाक है.
दरअसल, एक पाकिस्तानी शो में अदनान सिद्दीकी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस शो पर एंकर उनसे बात कर रहा था. इस एंकर ने अदनान से कुछ बॉलीवुड स्टार्स को लेकर बात की.
एंकर ने अदनान से कहा- 'आपने रानी मुखर्जी के साथ 'मर्दानी 2' और बिपाशा बासु के साथ 'जिस्म' में काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. वहीं आपने इरफान खान के साथ 'अ माइटी हार्ट' और श्रीदेवी के साथ 'मॉम' में काम किया है और उनका निधन हो चुका है.'
एंकर के इस घटिया कमेंट पर खुद अदनान सिद्दीकी को भी गुस्सा आया था. उन्होंने शो पर ही उन्हें रोका और कहा 'आप इसे मजाक में ले रहे हैं लेकिन मेरे लिए ये मजाक नहीं है दोनों ही मेरे करीबी हैं.'
इसके बाद अदनान ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'एंकर आमिर लियाकत साहब (पाकिस्तानी एंकर) ने इस बात (इरफान खान और श्रीदेवी की मौत) को लेकर असंवेदनशील मजाक किया. वे दोनों (इरफान खान और श्रीदेवी) मेरे बहुत करीब थे. एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था. गुजर चुकी इन दो हस्तियों के बारे में इस तरह का घटिया मजाक करना बेहद घटिया काम है. उनका ऐसा करना सिर्फ उनकी गलत छवि ही नहीं दिखाता बल्कि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज सामने रखता है.'
अदनान ने आगे लिखा- 'मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान खान साहब के परिवारवालों, उनके करीबियों और फैंस से माफी मांगना चाहता हूं. अगर आप उस बातचीत में मेरी बॉडी लैंग्वेज देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उस वक्त मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था. लेकिन उस वक्त मैं एंकर की तरह अपनी नजरों में गिरना नहीं चाहता था.'