मुंबई : कहते हैं सिनेमा इंडस्ट्री समाज का आइना होती है. ठीक उसी तरह हर बार की तरह कुछ रियलस्टिक फिल्मों में एक फिल्म ने अपना नाम शुमार कर लिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की, जिसका ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का बज शुरू हो गया है.
फिल्म में दीपिका की एक्टिंग की तारीफ ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है और हो भी क्यों ना आखिर एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाना किसी भी एक्टर के लिए चुनौती से कम नहीं है. दीपिका की हिम्मत काबिले तारीफ है.
वैसे तो सिनेमा में कई एक्ट्रेस और एक्ट्रेसस ने कई बायोपिक फिल्में बनाई है, जिनके जरिये उनमें से किसी को पॉपुलैरिटी मिली तो किसी नहीं. ठीक उसी तरह एक ऐसी अभिनेत्री हैं. जिन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभायां था, लेकिन उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी.
फिल्म का नाम था 'उयारे' और इसमें साउथ इंडियन एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई थी. एक तरफ जहां फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से पार्वती थिरुवोथु की फिल्म चर्चा में आ गई है.