दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आर्यन की जमानत पर बॉलीवुड ने दी प्रतिक्रिया, 'मन्नत' के बाहर जुटे फैंस - आर्यन की जमानत याचिका मंजूर

ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद तमाम सेलिब्रिटीज ने शाहरुख खान का खुलकर सपोर्ट किया था. ऐसे में अब आर्यन की जमानत याचिका मंजूर होने पर बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इनमें आर माधवन, स्वरा भाष्कर, रविना टंडन, अभिनेता सोनू सूद समेत तमाम लोग शामिल हैं.

करण जौहर
करण जौहर

By

Published : Oct 29, 2021, 1:38 PM IST

हैदराबाद: क्रूज से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में करीब 25 दिनों बाद गुरुवार को आर्यन खान को जमानत मिली. आर्यन को बेल मिलने के बाद उनके पापा शाहरुख समेत फैंस बेहद खुश हैं. ऐसे में शाहरुख और गौरी के क्लोज फ्रेंड करण जौहर, संजय कपूर, महीप कपूर और मलाइका अरोड़ा ने फोटो शेयर कर आर्यन खान का सपोर्ट किया है.

करण जौहर ने शेयर की फोटो

फोटो-करण जौहर के इंस्टाग्राम से

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ पुरानी तस्वीर साझा की है और दिल वाला इमोजी बनाया है. शाहरुख और करण की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है.

संजय कपूर ने शेयर की फोटो

फोटो- संजय कपूर के इंस्टाग्राम से

संजय कपूर, महीप कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर भी लंबे समय से अभिनेता और गौरी खान का सपोर्ट कर रहे है. वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद खुशी जाहिर की. शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन के दोस्ट आर्यन के साथ तस्वीर शेयर की. साथ ही हार्ट आइकन साझा किया. वहीं, माही कपूर ने गौरी खान और आर्यन की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. साथ ही रेड हार्ट आइकन जोड़ा. संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. जिसमें महीप और शाहरुख -गौरी के साथ दिखाई दे रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा ने भी की साझा

फोटो- मलाइका अरोड़ा के इंस्टाग्राम से
फोटो- मलाइका अरोड़ा के इंस्टाग्राम से

गौरी खान की क्लोज फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने भगवान का धन्यवाद किया. अभिनेत्री स्वरा भाष्कर और और सोनम कपूर ने भी आर्यन के जमानत पर खुशी जाहिर की है.

मिलखा सिंह ने किया ट्वीट

सिंगर मिलखा सिंह ने आर्यन की जमानत मंजूर होने फोटो शेयर कर एक नोट लिखा है. उन्होंने ट्टिटर पर लिखा- आर्यन खान के साथ और अन्य आरोपियों को जमानत मिलने पर बधाई. मुझे बहुत खुशी है. आखिरकार आर्यन को जमानत मिल गई है. 'भगवान के घर में देर हैं अंधेर नहीं' उन्होंने लिखा, भगवान आपका और आपके परिवार का भला करे, इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान को टैग किया.

रवीना टंडन ने किया ट्वीट

आर्यन की जमानत पर रवीना टंडन ने कहा, 'ऐसे वक्त में एक अभिभावक के रूप में मैं पूरी रात अपनी नींद हराम कर सकती हूं, वहीं एक दोस्त के रूप में मैं कामना करती हूं कि इस वक्त आपको पॉजिटिविटी और पूरी स्ट्रेंथ मिले, आपके लिए सबकुछ अच्छा रहे, मैं कामना करती हूं कि आप सभी के लिए ये दीपावली खुशियों से भरपूर रहे, क्योंकि ये दुनिया सिर्फ प्यार और शांति चाहती है."

आर माधवन ने किया ट्वीट

आर माधवन ने कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. माधवन ने लिखा, ‘शुक्र है भगवान का. एक पिता होने के नाते मैं राहत महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है कि सारी अच्छी और पॉजिटिव चीजें हों.’

सोनू सूद ने किया ट्वीट

आर्यन खान की बेल पर अभिनेता सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है, 'समय जब न्याय करता है तब गवाहों की जरूरत नहीं होती'

स्वरा भास्कर ने जताई खुशी

इसके अलावा आर्यन की जमानत पर स्वरा भास्कर ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'फाइनली' इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने ताली बजाने वाले कई सारे इमोजी भी लगाए हैं. स्वरा के इस एक शब्द से ही साफ है कि, वह आर्यन खान की बेल से काफी ज्यादा खुश हैं.

रणवीर शौरी ने किया ट्वीट

रणवीर शौरी ने ट्टीट कर लिखा- 'देर हैं, अंधेर नहीं' #justice

सुहाना ने शेयर की फैमिली फोटो

बहन सुहाना ने शेयर की फैमली फोटो

आर्यन को जमानत मिलने पर बहन सुहाना खान ने कोलाज फोटो शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा-I love you

बता दें कि न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्बरे की एकल पीठ ने इसी मामले में सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी है. गौरतलब है कि निचली अदालत ने दो बार इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

फोटो- महीप कपूर के इंस्टाग्राम से
फोटो- महीप कपूर के इंस्टाग्राम से

आर्यन खान को जमानत देने के फैसले का अभिनेत्री सोनम कपूर, फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया, सुधीर मिश्रा और अभिनेता आर. माधवन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने स्वागत किया तथा बांद्रा में शाहरुख खान के निवास पर उनके प्रशंसकों की भीड़ जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details