मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है. जिसमें कहा गया है कि सुशांत की हत्या नहीं हुई है और यह पूरी तरह आत्महत्या का मामला है.
जिसके बाद सुशांत की फैमिली और उनके चाहने वालों ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाया. वहीं, सीबीआई लगातार कह रही है कि अभी मामले की जांच की जा रही है.
सीबाआई का सोमवार को एक बार फिर बयान आया है कि सुशांत केस की जांच अभी जारी है.
सीबीआई के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी जांच अभी भी जारी है और सभी पहलुओं को सावधानी से देखा जा रहा है.
वहीं सुशांत मामले में सीबीआई की जांच पर हो रहे सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी निशाना साधा है. राउत ने आज कहा, 'पहले मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट गए और जांच सीबीआई को दे दी गई. अब सीबीआई पर भी भरोसा नहीं है. फिर इंटरनेशनल कोर्ट, सीआईए या पिर केजीबी के पास जाएं.'
शिवसेना नेता संजय का स्टेटमेंट राउत ने आगे कहा कि इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार, पुलिस और ठाकरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की गई.
पढ़ें : एम्स की सुशांत आत्महत्या थ्योरी पर बोलीं श्वेता, 'यू-टर्न' की बताएं वजह