मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दुसांज के घर नन्ही परी आई है.
आफताब ने शनिवार रात को इसकी घोषणा ट्विटर पर की.
आफताब ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "स्वर्ग का एक टुकड़ा पृथ्वी पर भेजा गया है, वह भी ईश्वर के आशीर्वाद के साथ. हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारी बेटी हुई है. हम गौरवान्वित अभिभावक और अब तीन सदस्य वाले परिवार हैं."
उन्होंने अपनी नवजात बेटी के पैरों के साथ, दिल के आकार में अपने और निन के हाथों की एक तस्वीर साझा की.