मुंबई: अभिनेता आफताब शिवदासानी ने हाल ही में अपने नए प्रोडक्शन हाउस की जानकारी साझा की थी. अब वह फिल्म 'धुंध' से अपने नए बैनर का शुभारंभ करेंगे.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी पत्नी निन दुसांज के साथ अपने बैनर की पहली फिल्म 'धुंध' के लिए तैयार हैं.
आफताब ने लिखा, "एविल का एक पता है, आपका दिमाग. मन रहस्यमय तरीके से काम करता है. हम धुंध को पेश करके बहुत उत्साहित हैं. हमारा पहला प्रोडक्शन."