मुंबई: अभिनेता आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दुसांज शिवदासानी ने सोमवार को अपनी प्रोडक्शन कंपनी माउंट जेन मीडिया की घोषणा की.
आफताब ने कहा, "सिनेमा के व्यवसाय से परिचित होने की वजह से मैं समकालीन और आकर्षक दिखने वाली कंटेंट को विकसित करने के लिए उत्साहित हूं."
इस कंपनी में फिल्म, ऑनलाइन शो और डाक्यूमेंट्री के निर्माण का काम होगा.
Read More: कंगना के आरोपों पर तापसी का रिएक्शन, बोलीं- 'मेरी फिल्म को किसी मूवी माफिया ने प्रोड्यूस नहीं किया'
आफताब ने कहा, "20 वर्षो से उद्योग में होने के कारण मुझे कैमरे के सामने अनुभव और फिल्म निर्माण की बखूबी समझ है."
अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी की घोषणा करते हुए निन ने कहा, "मैं हमेशा स्टोरी टेलिंग आर्ट से घिरी रहती हूं. मैं विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं."
इनपुट-आईएएनएस