दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आदित्य और 'रिंगमास्टर' एक साथ! - sadak

'सड़क 2' के स्टार कास्ट और 'आशिकी 2' फेम अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों साथ सोफे पर बैठे काफी कम्फर्टेबल लग रहे हैं.

aadi

By

Published : Jul 18, 2019, 12:35 PM IST

मुंबईः कलंक स्टारर अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने इंडस्ट्री के नामचीन डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अभिनेता और डायरेक्टर का ये डूओ काफी प्यारा लग रहा है.


तस्वीर में आदित्य और महेश भट्ट ब्लैक आउटफिट में सोफे पर बैठे हैं. अभिनेता अपने दिल पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए महेश भट्ट की तरफ इज्जत के साथ देख रहे हैं और महेश भट्ट ने भी आदित्य को प्यारा सा लुक दे रहे हैं.

अभिनेता ने महेश भट्ट के साथ प्यारी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "रिंगमास्टर के साथ एक नयी शुरूआत @maheshfilm."


हाथ से हाथ मिलाए अभिनेता और डायरेक्टर दोनों को ही आराम से बैठे हुए देखा जा सकता है.

आदित्य जो महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी 2' से फेमस हुए एक बार फिर महेश भट्ट के साथ 'सड़क 2' में काम करने जा रहे हैं. हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 'सड़क 2' की स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिससे पता चला कि स्टार अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी में हैं.

पढ़ें- 'सड़क 2' में शामिल होंगे जिशु सेनगुप्ता और ये सितारे, पूजा भट्ट ने किया कंफर्म


आदित्य रॉय कपूर स्टारर महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2', महेश भट्ट की 1991 की ब्लॉकबस्टर 'सड़क' का सीक्वेल है. 'सड़क 2' के स्टार ओरिजीनल फिल्म के सुपरस्टार्स संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे.

महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' अगले साल 25 मार्च को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details