दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : अदनान सामी ने दी मदद, लोगों से की डोनेशन की अपील - अदनान सामी डोनेशन अपील

पद्म श्री विजेता अदनान सामी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार को समर्थन दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया और लोगों से भी जितना और जैसे हो सके मदद करने की अपील की.

ETVbharat
कोविड-19 : अदनान सामी ने दी मदद, लोगों से की डोनेशन की अपील

By

Published : Mar 30, 2020, 3:21 PM IST

मुंबईः सिंगर अदनान सामी ने सोमवार को कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अपना समर्थन देने का ऐलान किया.

46 वर्षीय संगीतकार ने अपनी इच्छा ट्विटर के जरिए जाहिर की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की.

ट्वीट में सिंगर ने लिखा, 'हम सभी को अपने हिसाब से योगदान देना चाहिए. मैं भी उन लोगों की मदद कर रहा हूं जो इस महामारी के दौरान प्रभावित हुए हैं.'

पोस्ट में आगे उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान देने की अपील की ताकि कोरोना वायरस से देश को बचाया जा सके.

गायक से पहले भी बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी महामारी की रोकथाम के लिए बनाए गए फंड्स में अपना योगदान दे चुके हैं.

पढ़ें- कोविड-19 से लड़ाई में बादशाह और शिल्पा भी हुए शामिल, पीएम-केयर्स फंड में दिया लाखों का दान

इनमें अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, शिल्पा शेट्टी, राजकुमार राव, वरुण धवन, भूमि पेडनेकर और वरुण धवन आदि शामिल हैं.

इस लिस्ट में नया नाम कार्तिक आर्यन का है जिन्होंने पीएम-केयर्स फंड में 1 करोड़ का योगदान दिया है.

वहीं, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट समेत सभी सेलेब्स लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन या सोशल डिस्टैंसिंग को सख्ती से अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details