दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मेरे देश की धरती' को अपनी आवाज से सजाते दिखे अदनान सामी, वीडियो वायरल

सिंगर अदनान सामी ने 'मेरे देश की धरती' का नया वर्जन रिलीज किया है. उनके इस वीडियो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.

adnan sami, adnan sami news, adnan sami new song, adnan sami mere desh ke dharti new version, mere desh ki dharti new version in adnan sami voice
'मेरे देश की धरती' को अदनान सामी ने दी अपनी आवाज

By

Published : Jan 26, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:50 PM IST

मुंबई:प्रसिद्ध गायक अदनान सामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अदनान ने 'मेरे देश की धरती' का नया वर्जन रिलीज किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस गाने का वीडियो शेयर किया है. अदनान सामी के इस गाने के वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

पढ़ें: भारतीय फिल्मों पर इमरान की टिप्पणी से नाराज डायरेक्टर, बोले-उन्हें कोच होना चाहिए था पीएम नहीं...

अदनान सामी का यह वीडियो उस वक्त आया है जब उनका नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चयन किए जाने पर काफी विवाद हो रहा है.

दरअसल, 25 जनवरी को रिलीज हुई पद्म अवॉर्ड्स की लिस्ट में अदनान सामी का नाम पद्म श्री की लिस्ट में शामिल किया गया है. पद्म श्री भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. ऐसे में कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं और अदनान सामी को अवॉर्ड दिए जाने की आलोचना कर रहे हैं.

वहीं अदनान सामी ने 26 जनवरी के अवसर पर अपना गाना जारी किया है.

यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने के जरिए सीएए को लेकर चल रही बहस में भी अपना कमेंट कर रहे हैं. अदनान सामी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे देश की धरती गाने का मेरा वर्जन.'

बता दें 1 जनवरी 2016 में ही अदनान सामी को भारतीय नागरिकता दी गई थी. पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे अदनान सामी ने 26 मई 2015 को गृह मंत्रालय से नागरिकता की अपील की थी और उसके बाद उन्हें एक साल का वीजा दिया गया और फिर उन्हें भारत की नागरिकता भी दे दी गई.

Last Updated : Feb 25, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details