दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अदनान सामी ने वैक्सीनेश के लिए लोगों को किया मोटिवेट - अदनान सामी लेटेस्ट न्यूज

अदनान सामी ने कोविड -19 का टीका लगवा लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया.

Adnan Sami gets covid jab, encourages netizens
अदनान सामी ने वैक्सीनेश के लिए लोगों को किया मोटिवेट

By

Published : Apr 26, 2021, 8:51 AM IST

मुंबई : अदनान सामी ने रविवार को कोविड -19 का टीका लगवाया. गायक ने लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर कहा कि कोविड -19 महामारी की चल रही दूसरी लहर के बीच खुद को सुरक्षित करने का एकमात्र तरीका है.

इंस्टाग्राम पर अपने टीकाकरण प्रक्रिया की तस्वीर साझा करते हुए, गायक ने लिखा, 'इस घातक महामारी से हम खुद को सुरक्षित रख सकते है. मैंने टीका लगवा लिया है. यह बहुत ही सुरक्षित है जाओ आप सब भी लगवाओ. टीके के बारे में गलत कहानियां मत सुनो. सभी टीके सुरक्षा के लिए अच्छे हैं.'

पढ़ें : लता मंगेशकर के खिलाफ ट्रोल पर अदनान सामी का करारा जवाब, मिला बॉलीवुड का सपोर्ट

उन्होंने आगे सुझाव दिया, 'विमान और कारें दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं, लेकिन क्या आप उड़ना या गाड़ी चलाना बंद कर देते हैं? इसके अलावा, सीधे शब्दों में कहें तो टीका मृत्यु से हमारी सुरक्षा है! जीवन चुनें!'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details