दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मेजर' की रिलीज डेट का एलान, जानिए क्या है फिल्म की स्टोरी - फिल्म मेजर

शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेजर' की टीम ने दिवाली के अवसर पर फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा की है. 'मेजर' हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.

मेजर
मेजर

By

Published : Nov 3, 2021, 4:02 PM IST

हैदराबाद :अदिवि शेष अभिनीत 'मेजर' की टीम ने दिवाली के अवसर पर फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा की है. फिल्म 'मेजर' 11 फरवरी, 2022 को रिलीज की जाएगी.

रिलीज की तारीख के अपडेट के अलावा, निमार्ताओं ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में 'मेजर' का निर्माण दिखाया गया है. बहुत अधिक प्रत्याशा पैदा करते हुए, वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इससे पहले, टीम एक दिलचस्प टीजर के साथ आई थी, जिसने फिल्म की संभावनाओं को बढ़ाया था.

शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2008 के मुंबई हमलों के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर 'मेजर' में अदिवि शेष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

'मेजर' हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण सोनी पिक्च र्स फिल्म्स इंडिया ने महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से किया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details