दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अगले महीने फिर से शुरू होगी फिल्म 'मेजर' की शूटिंग - मेजर संदीप उन्नीकृष्णन

2008 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग जुलाई में फिर से शुरू होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले 35 वर्षीय तेलुगु अभिनेता अदिवि शेष ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी.

मेजर
मेजर

By

Published : Jun 20, 2021, 5:19 PM IST

मुंबई :तेलुगु अभिनेता अदिवि शेष ने कहा है कि 2008 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली उनकी फिल्म की शूटिंग जुलाई में फिर से शुरू होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले 35 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी.

शेष ने निर्माता शरत चंद्र के साथ एक चित्र साझा किया और लिखा, 'हमने जब पिछले साल मेजर फिल्म शुरू की थी तब चितकुल इतना ठंडा नहीं था. बेहतरीन नजारों और अच्छे लोगों ने हमारा साथ दिया. जुलाई में फिल्म की शूटिंग फिर शुरू होगी. यह कहानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित है.'

पढ़ें :RIP Milkha Singh : बॉलीवुड हस्तियों ने 'फ्लाइंग सिख' को दी श्रद्धांजलि

यह फिल्म एक साथ तेलुगु और हिंदी में दोनों में शूट की जा रही है और इसके निर्देशक शशि किरण हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details