दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ दोबारा दर्ज कराई एफआईआर - Kangana Aditya controversy

आदित्य पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कंगना और उनके वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि उन्हें डर है कि कंगना उन्हें झूठे रेप केस में फंसा सकती है. ऐसे में पुलिस इस मामले की ठीक से जांच करें.

Kangana Ranaut

By

Published : Jun 2, 2019, 5:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड में कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के बीच आपसी विवाद किसी से छिपा हुआ नहीं है. अब आदित्य पंचोली ने गुरुवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत और उनके वकील रिजवान सिद्दीकी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है.

पंचोली का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पहले की गई शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसलिए उन्होंने दोबारा 30 मई को एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

पंचोली के मुताबिक उन्होंने कंगना, रंगोली और उनके वकील के खिलाफ 12 मई को एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस शिकायत में पंचोली ने कहा था कि कंगना के वकील ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी दी थी. वकील की इस धमकी का एक वीडियो पंचोली ने बनाया और अपनी शिकायत के साथ पुलिस को दिया. लेकिन अब तक पुलिस ने कंगना और उनके वकील के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. पंचोली कहते हैं- 'पुलिस को दोबारा अपनी शिकायत याद दिलाने के लिए मैंने एक बार फिर शिकायत दर्ज करवाई है.'

दरअसल पिछले दिनों कंगना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 साल पहले आदित्य ने उनके साथ मारपीट की थी. उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ई-मेल के जरिए मारपीट और शोषण का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पंचोली ने कंगना की शिकायत को झूठा बताते हुए उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

पंचोली ने कहा- 'मैंने कंगना पर मानहानि का केस दर्ज कराया था. उसी केस को वापस लेने के लिए कंगना के वकील ने मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दी थी और मेरे खिलाफ की गई मारपीट की शिकायत उसी का हिस्सा है. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details