दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रंगोली चंदेल का दावा, आदित्य ने कंगना से जबरन लिए थे 1 करोड़ - kangana ranaut

अभिनेता आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बीच विवाद ने अब फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं. रंगोली ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. रंगोली ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कई पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत से थोड़े बहुत नहीं बल्कि पूरे 1 करोड़ रुपए वसूले हैं.

aditya pancholi extorted rs 1 cr from kangana, claims rangoli

By

Published : Jun 29, 2019, 12:53 PM IST

मुंबई : हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक्टर आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. इस मामले के सामने आने के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्वीट किया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए आदित्य पंचोली पर आरोप कि लगाया कि आदित्य पंचोली ने एक्ट्रेस कंगना से जबरन 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ली थी.

रंगोली ने बताया कि पंचोली के खिलाफ 2007 में शारीरिक शोषण, उत्पीड़न और जबरन वसूली की शिकायत दर्ज की गई थी. उसने कंगना से 1 करोड़ से अधिक रूपए ये कहकर लिए थे कि उसने कंगना को 3 महीने तक खिलाया था जब वे बेघर थी. तीन महीने किराए की रकम एक करोड़ पर रंगोली ने हैरानी भी जताई थी.

पढ़ें- आदित्य पंचोली वर्सेस कंगना विवाद: कंगना और रंगोली के खिलाफ समन हुए जारी

दूसरे ट्वीट में रंगोली ने कहा कि 'लेकिन उसके बाद भी उसे और पैसा चाहिए था, जबरन वसूली का आखिरी मैसेज उसने मुझे 2016 में किया था जिसे मैंने पुलिस के पास जमा करा दिया था और अब इसपर FIR दर्ज की गई है. कंगना के पास इन सब चीजों के लिए बिल्कुल भी वक्त नहीं है.'

पढ़ें- आदित्य पंचोली के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR, लगा दुष्कर्म का आरोप

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि आदित्य और उनकी पत्नी द्वारा किए जा रहे रोजमर्रा के केसों के लिए कंगना के पास समय नहीं है. वे काफी बिजी हैं और उनकी तरफ से मैंने इन केसों के साथ डील करने का फैसला किया है ताकि कंगना का काम डिस्टर्ब ना हो.

पढ़ें- रेप केस दर्ज होने पर बोले आदित्य पंचोली 'मुझे झूठा फंसाया जा रहा है'

गौरतलब है कि आदित्य पंचोली का विवादों से काफी नाता रहा है और उनके बेटे सूरज पंचोली भी जिया खान सुसाइड केस के चलते काफी चर्चा में थे जिससे उनके एक्टिंग करियर पर भी काफी फर्क पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details