दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन-परिणीती ने आदित्य रॉय कपूर को कहा 'झूठा', वजह बेहद खास... - kalank

मुंबई: अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर संकेत दिया कि वह सिंगल हैं. जिसके बाद उनके फिल्मी दोस्तों द्वारा उन्हें झूठा कहा जाने लगा.

PC-instagram

By

Published : Mar 26, 2019, 10:22 PM IST

दरअसल, इस तस्वीर में उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर 'सिंगल' लिखा है. जैसे ही उन्होंने 'द सिंगल लाइफ' शीर्षक वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, फिल्म जगत के उनके दोस्तों ने उन्हें झूठा कहना शुरू कर दिया.



अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा, 'चल झूठा'.

इसी के साथ परिणीति चोपड़ा ने भी आदित्य के कैप्शन को एक 'बड़ा झूठ' करार दिया.

वैसे इस साल की शुरुआत में करण जौहर के 'कॉफी विद करण' सीजन-6 में आदित्य ने कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और बस जिंदगी के मजे ले रहे हैं.

बता दें कि आदित्य ने इस साल जनवरी में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा था, 'बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर मेरा स्वागत किया. किसी ने लिखा है 'नरक में आपका स्वागत है', और मैं कुछ ऐसा था कि 'आपका क्या मतलब है? आप ही मुझे यहां लाना चाहते थे.' ऐसा लगता है कि बहुत से लोग इस मंच के साथ प्रेम और नफरत दोनों ही रिश्तों को शेयर करते हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह ट्विटर से भी जुड़ेंगे, उन्होंने कहा, 'मुझे पहले इंस्टाग्राम की आदत डाल लेने दो. मैं अभी भी उसे सीख रहा हूं. यहां तक ​​कि काफी वक्त से मेरा फेसबुक अकाउंट भी नहीं है. मुझे नहीं पता कि मेरे पास ट्विटर पर आने की बात को लेकर कहने के लिए कुछ है. मैं धीमी गति से जा रहा हूं. लेकिन हां, मुझे इंस्टाग्राम दिलचस्प लग रहा है.'

आदित्य जल्द ही 'कलंक' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details