मुंबई : आज देश की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी मानी जाने वाली यशराज फिल्म्स अपनी 50वीं सालगिरह मना रही है.
इस खास मौके पर कंपनी के मौजूदा प्रबंध निदेशक आदित्य चोपड़ा ने एक नए लोगो का अनावरण किया.
इस लोगो को टीजर के तौर पर रिलीज किया गया है. 37 सेकेंड के इस टीजर में यशराज की बेहतरीन फिल्मों की झलक दिखाई गई है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस टीजर को शेयर किया है.
कंपनी ने पिछले 50 साल में जिन बड़े से बड़े सुपरस्टारों के साथ काम किया है, उनकी झलक इस लोगो में दिखती है. इस लोगो का संदेश ये भी है कि यशराज फिल्म्स ने भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है.
आज यश राज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा का जन्मदिन भी है. वैसे तो यशराज फिल्म्स की स्थापना निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा ने की थी, पर आगे चलकर उनके बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा पर इसका सारा दारोमदार आ गया है.
बात करें यशराज फिल्म्स की तो इसकी स्थापना सन 1971 में की गई, यशराज बैनर की पहली फिल्म दाग थी, जिसमें राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला था.
आदित्य चोपड़ा ने आज एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस प्रोडक्शन के बारे में कई खास बातें बताईं. साथ ही अपने के जन्मदिन पर वह भावुक भी हो गए.
पढ़ें : यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे : पिता यश चोपड़ा को याद कर इमोशनल हुए आदित्य चोपड़ा
यशराज फिल्म्स अपनी 50वीं सालगिरह काफी भव्य तरीके से मनाने वाला था, पर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ये कार्यक्रम स्थगित हो गया.