दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : फिल्म उद्योग के कामगारों की वित्तीय मदद करेंगे आदित्य चोपड़ा

आदित्य चोपड़ा 'यश चोपड़ा साथी' पहल के तहत फिल्म उद्योग के दिहाड़ी कामगारों की वित्तीय मदद करेंगे. फिल्म उद्योग में काम कर रही महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 5,000 रुपया दिया जाएगा.

Aditya Chopra starts initiative to support daily wage earners of film industry
कोविड-19 : फिल्म उद्योग के कामगारों की वित्तीय मदद करेंगे आदित्य चोपड़ा

By

Published : May 7, 2021, 4:19 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म उद्योग के दिहाड़ी कामगारों की वित्तीय मदद करने के उद्देश्य से ‘यश चोपड़ा साथी’ पहल की शुरूआत की है. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण इन कामगारों को वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इस पहल के तहत यश चोपड़ा फाउंडेशन फिल्म उद्योग में काम कर रही महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 5,000 रुपये उपलब्ध कराएगा. साथ ही अपने सहयोगी एनजीओ ‘यूथ फीड इंडिया’ के जरिए पूरे महीने कामगारों के चार लोगों के परिवार को राशन वितरित करेगा.

पढ़ें : अनुष्का- विराट ने डोनेट किए ₹2 करोड़, कोरोना से जंग के लिए शुरू किया अभियान

प्रोडक्शन हाउस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जरूरतमंद लोग ऑनलाइन आवेदन कर इस मदद का लाभ उठा सकते हैं.

यश राज फिल्म्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय विधानी ने कहा कि फाउंडेशन हिंदी फिल्म उद्योग और उसके कामगारों को मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है जो उसके 50 साल के सफर का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं.

पिछले हफ्ते यश राज फिल्म्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 30,000 सिने कामगारों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने में प्रोडक्शन हाउस की मदद करने का भी अनुरोध किया था.
(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details