मुंबई : फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म उद्योग के दिहाड़ी कामगारों की वित्तीय मदद करने के उद्देश्य से ‘यश चोपड़ा साथी’ पहल की शुरूआत की है. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण इन कामगारों को वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इस पहल के तहत यश चोपड़ा फाउंडेशन फिल्म उद्योग में काम कर रही महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 5,000 रुपये उपलब्ध कराएगा. साथ ही अपने सहयोगी एनजीओ ‘यूथ फीड इंडिया’ के जरिए पूरे महीने कामगारों के चार लोगों के परिवार को राशन वितरित करेगा.
पढ़ें : अनुष्का- विराट ने डोनेट किए ₹2 करोड़, कोरोना से जंग के लिए शुरू किया अभियान