दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: पूछताछ में बोले आदित्य- 'भंसाली की फिल्मों में सुशांत को लेकर कभी नहीं हुई बातचीत' - सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में आदित्य का बयान

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में पुलिस की पूछताछ में यशराज फिल्म्स के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा ने एक नया खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के आरोपों को झूठा करार देते हुए बताया है कि भंसाली से 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म में सुशांत को अभिनेता लेने को लेकर कोई बातचीत ही नहीं हुई. उन्होंने तर्क देते हुए पुलिस को बताया है कि अगर उनके कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत रहते हुए सुशांत जब 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' कर सकते हैं तो 'बाजीराव मस्तानी' क्यों नहीं?

Aditya Chopra Sanjay Leela Bhansali Sushant singh rajput's
Aditya Chopra Sanjay Leela Bhansali Sushant singh rajput's

By

Published : Jul 19, 2020, 7:10 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में शनिवार को यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा का लगभग सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 12 बजे तक वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज किया गया. सुशांत सिंह केस की जांच बांद्रा पुलिस कर रही है, इस बारे में बातचीत करने के लिए उन्हें वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बुलाया गया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली के बयान में काफी अंतर पाया गया है. संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बयान देने हुए कहा था की वह सुशांत सिंह राजपूत को फ़िल्म बाजीराव मस्तानी में लेना चाहते थे पर उस समय सुशांत का यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट था.

भंसाली ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यशराज फिल्म्स से बात की थी, क्या सुशांत को वह अपने फ़िल्म के लिए ले सकते है पर बात आगे बन नहीं पाई .

हालांकी, आदित्य चोपड़ा ने पुलिस से कहा कि, संजय लीला भंसाली ने यशराज फिल्म्स से बात नहीं की थी कि वह सुशांत को बाजीराव मस्तानी में कास्ट करना चाहते हैं.

आदित्य चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि, जब सुशांत यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट होते हुए 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फ़िल्म कर सकते हैं तो क्या बाजीराव मस्तानी नहीं कर सकते थे? इस बारे में कोई भी यशराज फिल्म्स के पास नहीं आया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा ने बताया कि फ़िल्म रामलीला के दौरान संजय लीला भंसाली का आरोप है कि यशराज फिल्म्स ने कॉन्ट्रैक्ट के चलते सुशांत को फ़िल्म नहीं करने दिया जबकि यह निराधार है, क्योंकि फ़िल्म के लिए रणवीर सिंह को इजाज़त दी गई, जबकि वह भी यशराज के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर थे.

Read More: कंगना ने तापसी को कहा बी ग्रेड एक्ट्रेस, अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब...

चोपड़ा ने बताया, रणवीर ने फ़िल्म रामलीला साल अप्रैल 2012 में साइन की थी जबकि यशराज के साथ सुशांत का कॉन्ट्रैक्ट साल 2012 के नवंबर में शुरू हुआ. भंसाली के साथ फ़िल्म ना करने देने के लिए यशराज फिल्म्स ने इजाजत नहीं दी यह सवाल नहीं उठता.

इसी के साथ आदित्य चोपड़ा की कंपनी यशराज फिल्म्स द्वारा साल 2012 से लेकर 2015 के बीच में फिल्म 'पानी' बनाए जाने की तैयारी की गई थी लेकिन बाद में नहीं बनी फ़िल्म, इसकी डिटेल के लिए भी आदित्य का बयान दर्ज हुआ.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details