दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अदिति ने बताई अपने सबसे खराब ऑडिशन की कहानी, जब उन्हें करना था.... - Arunoday Singh

अदिति ने इस टॉक शो में अपनी जिंदगी के और भी कई पहलुओं को लेकर बात की जैसे कि किस तरह से मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' ने उन्हें फिल्मी दुनिया की ओर आकर्षित किया. खासतौर से फिल्म का गाना 'कहना ही क्या' ने उन्हें मोहित किया.

Aditi Rao Hydari

By

Published : May 19, 2019, 7:57 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कहा कि 'ये साली जिंदगी' के लिए ऑडिशन देने के दौरान उन्हें एक अजनबी के साथ इंटीमेट होना था.

एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए टॉक शो के दौरान अदिति ने बताया, 'ये साली जिंदगी' के ऑडिशन के दौरान मुझे एक ऐसे आदमी के साथ इंटीमेट होना था जिसे मैं जानती तक नहीं थी.'

वह अभिनेता अरुणोदय सिंह का जिक्र कर रही थीं, जो फिल्म में साथ थे.

अदिति ने कहा, 'उस वक्त मैं उन्हें नहीं जानती थी. और, वह इतने लंबे-चौड़े हैं..मैं उस वक्त यही सोच रही थी यहां चल क्या रहा है?'

अदिति ने यह भी कहा कि अरुणोदय सिंह काफी विनम्र थे.

अदिति ने इस टॉक शो में अपनी जिंदगी के और भी कई पहलुओं को लेकर बात की जैसे कि किस तरह से मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' ने उन्हें फिल्मी दुनिया की ओर आकर्षित किया. खासतौर से फिल्म का गाना 'कहना ही क्या' ने उन्हें मोहित किया.

अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी उन्होंने थोड़ी-बहुत बात की. उन्होंने कहा कि जब वह पांचवी कक्षा में थीं तब उन्हें पहला प्रेम पत्र मिला.

अदिति ने अपने 'डेटिंग गेम' के बारे में भी बताया. 21 साल की उम्र में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ उनकी शादी हुई थी और बाद में दोनों अलग हो गए. इस पर अदिति ने कहा, 'अगर 21 साल की उम्र में मैं इस तरह के एक रिश्ते में आ गई तो मेरा डेटिंग गेम जीरो होगा, राईट? डेट कैसे करते हैं यह मुझे पता नहीं है शायद.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो, अदिति को आखिरी बार 'दास देव' में देखा गया था और अभी उनकी अगली हिंदी फिल्म की घोषणा होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details