मुंबई : अदा शर्मा ने सोमवार के दिन इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत ब्लू कलर के ड्रेस में तस्वीर शेयर की जिसे उन्होंने मजाक में 'फैंसी मोप' कहा.
अभिनेत्री ने लिखा, "अपने मंडे ब्लूज को इस फैंसी ब्लू मोप से भगाएं. चलो सबलोग पोछा करो."
ऐसा लगता है कि अदा शर्मा अपने लॉकडाउन के समय काउपयोग करने के लिए घर में कुछ सफाई का काम कर रही हैं. यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से स्पष्ट होती है.
अदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह झाड़ू के साथ पोज देती हुई नजर आ रहीहैं और शाहरुख खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म 'डर' का गीत 'जादू तेरी नजर' बैकग्राउंड में बज रहा है.
पढ़ें- 'बाहुबली-2' के तीन साल पूरे, प्रभास ने किया फैंस का शुक्रिया अदा
बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक अदा जल्द ही 'कमांडो 4' और 'मैन टू मैन' फिल्मों के अलावा वेब सीरीज 'द हॉलिडे' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी.
(इनपुट-आईएएनएस)