दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मस्ती के मूड में हैं अदा शर्मा, शेयर की खूबसूरत तस्वीर - undefined

अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. कैप्शन के अनुसार अभिनेत्री लॉकडाउन के समय का उपयोग करने के लिए घर में कुछ सफाई का काम कर रही हैं.

Adah sharma wears a fancy mop to drive away mondya blues
मस्ती के मूड में हैं अदा शर्मा, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

By

Published : Apr 28, 2020, 2:59 PM IST

मुंबई : अदा शर्मा ने सोमवार के दिन इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत ब्लू कलर के ड्रेस में तस्वीर शेयर की जिसे उन्होंने मजाक में 'फैंसी मोप' कहा.

अभिनेत्री ने लिखा, "अपने मंडे ब्लूज को इस फैंसी ब्लू मोप से भगाएं. चलो सबलोग पोछा करो."

ऐसा लगता है कि अदा शर्मा अपने लॉकडाउन के समय काउपयोग करने के लिए घर में कुछ सफाई का काम कर रही हैं. यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से स्पष्ट होती है.

अदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह झाड़ू के साथ पोज देती हुई नजर आ रहीहैं और शाहरुख खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म 'डर' का गीत 'जादू तेरी नजर' बैकग्राउंड में बज रहा है.

पढ़ें- 'बाहुबली-2' के तीन साल पूरे, प्रभास ने किया फैंस का शुक्रिया अदा

बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक अदा जल्द ही 'कमांडो 4' और 'मैन टू मैन' फिल्मों के अलावा वेब सीरीज 'द हॉलिडे' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

For All Latest Updates

TAGGED:

adah sharma

ABOUT THE AUTHOR

...view details