दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग, कहा- 'लगता है जैसे जंग पर जा रहे हों' - अदा ने शुरू की शूटिंग

लॉकडाउन हटने के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा 'बैटलफील्ड' यानि शूटिंग सेट पर वापस पहुंच गई हैं. अभिनेत्री ने एक कॉफी ब्रांड के लिए शूटिंग की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव बताते हुए सेट की तस्वीरें भी साझा की.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग, कहा- 'लगता है जैसे जंग पर जा रहे हों'

By

Published : Jun 25, 2020, 11:39 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री अदा शर्मा ने लंबे लॉकडाउन के बाद अपने काम की दोबारा शरुआत कर दी है. अभिनेत्री ने बताया कि ऐसा लगता है कि जंग के मैदान पर हों.

'कमांडो 3' अभिनेत्री ने एक कॉफी ब्रांड के लिए कमर्शियल शूट किया है. शूटिंग को कामयाब बनाने के लिए इसकी स्क्रिप्ट में थोड़े बदलाव भी किए गए हैं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर लॉकडाउन के बाद शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें साझा कीं.

तस्वीरों में अभिनेत्री ने फेस शील्ड, मास्क आदि पहना है, वहीं उनके साथ नजर आ रहे उनके क्रू के दो साथी भी मास्क में हैं.

लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'सेट पर वापसी... लॉकडाउन हटने के बाद मेरा पहला शूट. एक एड कमर्शियल के लिए शूटिंग, वो भी 20 लोगों से कम के क्रू के साथ और पूरी तरह सैनिटाइज्ड मास्क और शील्ड वाले. ऐसा लगता है कि हम युद्ध के मैदान में जा रहे हों लेकिन हम सब एक ही तरफ हैं, सब के सब कोरोना के खिलाफ.. वीडियो शेयर कर रही हूं.. बने रहिए.'

लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अदा ने शूटिंग सेट की तस्वीर भी शेयर की जहां लोग पूरी तरह सैनिटाइजेशन का ध्यान रखकर काम कर रहे हैं. साथ ही 'कमांडो' स्टार ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लॉकडाउन शुरू होने से पहले की शूटिंग को भी याद किया.

लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अभिनेत्री ने एक फोटो शेयर की जो उनकी फरवरी में शूटिंग की है लॉकडाउन लगने से ठीक एक महीने पहले की.

लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

पढ़ें- अजय देवगन ने दिया पॉजिटिव मैसेज, 'हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीतेंगे'

पूरे लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री ने अपनी हॉट-सिजलिंग तस्वीरों से अपने इंस्टाग्राम के चाहने वालों का खूब मनोरंजन किया, कई बार अजीबो गरीब और फनी वीडियोज भी उन्होंने साझा किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details