दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special : अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली अदा ने बॉलीवुड में इन फिल्मों से छोड़ी छाप...

आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहीं अदा शर्मा की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है. उनकी एक अदा पर लाखों फैंस मर-मिटते हैं. क्यूट अदाओं वाली अदा ने बॉलीवुड में कुछ कमाल की फिल्में की हैं जिनसे वह हिंदी के दर्शकों के दिलों में छा गई हैं.

Adah sharma birthday, ETVbharat
Birthday Special : अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली अदा ने बॉलीवुड में इन फिल्मों से छोड़ी छाप...

By

Published : May 11, 2020, 2:52 PM IST

मुंबईः अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत 16 साल की उम्र में विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से की थी. वह आखिरी बार 'कमांडो 3' विद्युत जामवाल के साथ दमदार एक्शन करते हुए नजर आईं. जितना कमाल उन्होंने अपनी फिल्मों मे दिखाया है उतना ही वह सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं.

HBD Adah Sharma

अदा का जन्म 11 मई 1992 को एक तमिल परिवार में हुआ है लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है. अभिनेत्री ने हिंदी, तेलुगू और तमिल तीनों भाषाओं में काम किया है. उन्हें हॉरर फिल्म '1920' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू नॉमिनेशन भी मिला. फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म हिट रही.

HBD Adah Sharma

अपनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' (2014) की रिलीज के बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाया और उनकी 6 फिल्मों- तेलुगू भाषा में पांच- 'हार्ट अटैक' (2014), 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' (2015), 'सुब्रमण्यम फॉर सेल' (2015), 'गरम' (2016) और 'क्षणम' (2016) और कन्नड़ भाषा में एक एक्शन थ्रिलर 'राणा विक्रम' - सभी ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी पाई, और अदा साउथ में भी जाना-पहचान नाम बन गई हैं.

HBD Adah Sharma

2017 में उन्होंने हिट एक्शन-फ्रेंचाइजी फिल्म 'कमांडो 2' में दोबारा हिंदी स्क्रीन पर वापसी की और उनके किरदार की एक बार फिर तारीफ हुई. फिल्म हिट रही. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में नील नितिन मुकेश के साथ रोमांटिक-थ्रिलर 'बाईपास रोड' में फीमेल लीड निभाया.

HBD Adah Sharma

पढ़ें- कास्टिंग काउच पर अदा शर्मा : आपके पास हमेशा विकल्प है

अभिनेत्री ने आखिरी बार 'कमांडो 3' में बतौर रॉ एजेंट कमाल का काम किया. कॉमेडी और एक्शन के तड़के ने उनके किरदार को हिट कर दिया. फिल्मों के अलावा उन्होंने 2014-15 के बीच 'पुकार- कॉल फॉर द हीरो' टीवी सीरीज की है. फिर 2019 में 'मोह' और 'हॉलिडे' वेब सीरीज में भी नजर आईं.

HBD Adah Sharma

लॉकडाउन के इन दिनों में अदा फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन अपने फैंस से नहीं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें और मजेदार वीडियो साझा करती रहती हैं और फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं.

हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच पर बातचीत की थी, जहां कास्टिंग काउच एक बुरा अनुभव होता है और कई बड़े सितारों ने इसे लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं. वहीं अदा का कहना था कि कास्टिंग काउच के मामले में 'हमेशा आपके पास चॉइस होती है, कि आप उसे स्वीकार करना चाहते हैं या नहीं.'

पढ़ें- विद्युत जामवाल और अदा शर्मा 'सिर्फ दोस्त' नहीं हैं?

ईटीवी भारत कामना करता है कि अदा शर्मा यूं ही अपनी अदाओं से सबको दीवना बनाती रहीं और उनका यह साल बीते सभी सालों से सबसे ज्यादा यादगार रहे !

ABOUT THE AUTHOR

...view details