मुंबईः अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत 16 साल की उम्र में विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से की थी. वह आखिरी बार 'कमांडो 3' विद्युत जामवाल के साथ दमदार एक्शन करते हुए नजर आईं. जितना कमाल उन्होंने अपनी फिल्मों मे दिखाया है उतना ही वह सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं.
अदा का जन्म 11 मई 1992 को एक तमिल परिवार में हुआ है लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है. अभिनेत्री ने हिंदी, तेलुगू और तमिल तीनों भाषाओं में काम किया है. उन्हें हॉरर फिल्म '1920' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू नॉमिनेशन भी मिला. फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म हिट रही.
अपनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' (2014) की रिलीज के बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाया और उनकी 6 फिल्मों- तेलुगू भाषा में पांच- 'हार्ट अटैक' (2014), 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' (2015), 'सुब्रमण्यम फॉर सेल' (2015), 'गरम' (2016) और 'क्षणम' (2016) और कन्नड़ भाषा में एक एक्शन थ्रिलर 'राणा विक्रम' - सभी ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी पाई, और अदा साउथ में भी जाना-पहचान नाम बन गई हैं.
2017 में उन्होंने हिट एक्शन-फ्रेंचाइजी फिल्म 'कमांडो 2' में दोबारा हिंदी स्क्रीन पर वापसी की और उनके किरदार की एक बार फिर तारीफ हुई. फिल्म हिट रही. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में नील नितिन मुकेश के साथ रोमांटिक-थ्रिलर 'बाईपास रोड' में फीमेल लीड निभाया.
पढ़ें- कास्टिंग काउच पर अदा शर्मा : आपके पास हमेशा विकल्प है