हैदराबाद : बॉलीवुड और टीवी गलियारे से बीते और मौजूदा साल में कई सेलेब्स ने शादी कर बसाया. इनमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी भी शामिल है. शादी के बाद इन कपल ने करवा चौथ और दिवाली जैसे त्योहार तो एक साथ सेलिब्रेट किए ही. अब ये पांच जोड़ियां शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022) इन्जॉय करने जा रही हैं. आइए जानते हैं इन 5 एक्ट्रेस के बारे में, जो इस साल वैलेंटाइन डे को खास बनाने वाली हैं.
कैटरीना कैफ
खूबसूरत बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने बीते साल 9 दिसंबर को राजस्थान में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने नया साल खुलकर इन्जॉय किया और अब कपल अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने जा रहा है.
पत्रलेखा
बॉलीवुड के कमाल के एक्टर राज कुमार राव ने एक्ट्रेस और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से नवंबर 2021 में शादी की थी. कपल ने 11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी. ऐसे में कपल भी शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे इन्जॉय करेगा.
अंकिता लोखंडे