दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्या सिन्हा की हालत बिगड़ी, ICU में किया गया एडमिट - qubool hai

'रजनीगंधा' और 'छोटी सी बात' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री विद्या सिन्हा की तबीयत खराब होने के वजह से उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी हालत पहले से बेहतर है, लेकिन अभी भी पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता है.

विद्या सिन्हा की हालत बिगड़ी, आईसीयू में किया गया एडमिट

By

Published : Aug 10, 2019, 2:10 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या सिन्हा की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके कारण उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया . एक्ट्रेस सिन्हा 'रजनीगंधा' और 'छोटी सी बात' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

बुधवार को विद्या की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. फिलहाल, उनका पल्स रेट और ब्लड प्रेशर सामान्य है, लेकिन वह आईसीयू में हैं.

सूत्रों से पता चला कि, विद्या सिन्हा की हालत दो दिन पहले की तुलना में बेहतर है. लेकिन अभी भी पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता है. 71 वर्षीय अभिनेत्री ने फेफड़े और हृदय संबंधी बीमारी को बढ़ावा दिया है. कुछ साल पहले विद्या को फेफड़े की परेशानी के बारे में पता चला था. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि 'सफेद झूठ' अभिनेत्री को इस परेशानी का सामना हाल ही में करना पड़ रहा है.

यह भी बताया जा रहा है कि, उन्हें सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी गई थी. लेकिन उनके रिश्तेदार, जो वहां उपस्थित थे, उन्होंने इस पर गौर नहीं किया. विद्या सिन्हा ने 'पति पत्नि और वो', 'इंकार' और 'सबूत' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म सलमान खान अभिनीत फिल्म 'बॉडीगार्ड' थी. प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने 'क़ुबूल है', 'इश्क का रंग सफ़ेद' और 'हार जीत' जैसे टीवी शो में भी काम किया है. वह आखिरी बार मोहित मलिक और आकृति शर्मा की फिल्म 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details