दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्या बालन ने जारी किया 'शेरनी' का टीजर, कैप्शन में लिखा 'एक बाघिन हमेशा रास्ता जानती है' - विद्या बालन शेरनी टीजर

अभिनेत्री विद्या बालन ने सोमवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म 'शेरनी' का टीजर जारी किया. अभिनेत्री ने फिल्म की पहली क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा कि एक बाघिन हमेशा रास्ता जानती है...

Vidya Balan Sherni Teaser
Vidya Balan Sherni Teaser

By

Published : May 31, 2021, 7:30 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री विद्या बालन ने सोमवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म 'शेरनी' का टीजर जारी किया. अभिनेत्री ने फिल्म की पहली क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा कि एक बाघिन हमेशा रास्ता जानती है. शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं? यह आधिकारिक टीजर है. 2 जून को ट्रेलर आउट होगा.

उनका वॉयस ओवर टीजर में कहता है कि फिल्म में एक वन अधिकारी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अपनी टीम के साथ जंगल में कुछ खोजती नजर आ रही है. जंगल कितना भी घना क्यूं ना हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है (जंगल कितना भी घना हो, बाघिन रास्ता जानती है).

शेरनी का निर्देशन 'न्यूटन' के निर्देशक अमित मसुरकर ने किया है और इसमें नीरज काबी, विजय राज, शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, बृजेंद्र कला और इला अरुण भी सहायक भूमिकाओं में हैं.

पढ़ें :अमेरिका : प्लेन क्रेश में 'टार्जन' अभिनेता जो लारा समेत सात की मौत

फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल रिलीज के लिए निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details