मुंबई :अभिनेत्री विद्या बालन ने सोमवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म 'शेरनी' का टीजर जारी किया. अभिनेत्री ने फिल्म की पहली क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा कि एक बाघिन हमेशा रास्ता जानती है. शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं? यह आधिकारिक टीजर है. 2 जून को ट्रेलर आउट होगा.
उनका वॉयस ओवर टीजर में कहता है कि फिल्म में एक वन अधिकारी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अपनी टीम के साथ जंगल में कुछ खोजती नजर आ रही है. जंगल कितना भी घना क्यूं ना हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है (जंगल कितना भी घना हो, बाघिन रास्ता जानती है).