मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शहर में आयोजित कोविड19 सेफ्टी प्रोडक्टस लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं. कोविड 19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद यह भारत में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस रही. जहां मीडिया रू-ब-रू हुई.
यह पहली बार है जब किसी अभिनेत्री द्वारा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय कोविड 19 सेफ्टी प्रोडक्टस को लॉन्च किया गया. जो इस महामारी के दौर में सोसाइटी की सहायता के लिए सबसे जरुरी हैं.
इस महामारी से लड़ने के दिशानिर्देंशों में सभी को मास्क पहनना भी बेहद जरुरी है.
उर्वशी ने यहां अपनी आगामी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' के बारे में भी बात की.
कोविड 19 सेफ्टी प्रोडक्टस लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं उर्वशी रौतेला इस फिल्म को लेकर सवाल किए जा रहे थे कि क्या यह हॉलीवुड स्टार एम्मा स्टोन की फिल्म 'ईजी ए' से प्रेरित है. इसका जवाब देते हुए उर्वशी ने कहा कि यह कॉमेडी और ड्रामा दोनों है. यह आज के युवाओं से जुड़ी हुई फिल्म है. यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जो परिवार और युवाओं के बीच के संबंधों को बताती है."
उन्होंने आगे कहा, "बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या यह फिल्म एम्मा स्टोन की फिल्म 'ईजी ए' से प्रेरित है, लेकिन इस बात को मैं पूरी तरह से उनकी कल्पना पर छोड़ दूंगी, क्योंकि फिल्म देखने के बाद उन्हें कहानी पता चल जाएगी."
'वर्जिन भानुप्रिया' 16 जुलाई को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. फिल्म की टीम ने हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग भी की थी.