दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट‍िस्का चोपड़ा ने कर दी इतनी बड़ी गलती, पोस्ट डिलीट कर फैंस से मांगी माफी - Mirabai Chanu

मीराबाई चानू ओलंपिक में मेडल जीतने वालीं भारत की दूसरी वेटलिफ्टर बन गई हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. उनकी इस जीत पर बॉलीवुड स्टार्स भी खुश हो गए. रणदीप हुड्डा से लेकर तापसी पन्नू तक कई सेलेब्स ने मीराबाई चानू की उपलब्ध‍ि पर उन्हें सोशल मीड‍िया के जर‍िए बधाई दी.

actress tisca chopra
ट‍िस्का चोपड़ा ने कर दी इतनी बड़ी गलती

By

Published : Jul 25, 2021, 10:28 AM IST

हैदराबाद : ओलंप‍िक 2020 में भारत के लिए भारतीय वेटलिफ्टर ने पहला पदक जीतकर भारतीयों को गौरवान्वित कर दिया. उनकी इस जीत पर बॉलीवुड स्टार्स भी खुश हो गए. रणदीप हुड्डा से लेकर तापसी पन्नू तक कई सेलेब्स ने मीराबाई चानू की उपलब्ध‍ि पर उन्हें सोशल मीड‍िया के जर‍िए बधाई दी. एक्ट्रेस ट‍िस्का चोपड़ा ने भी मीराबाई की फोटो शेयर कर उन्हें जीत की बधाई देनी चाही, लेक‍िन एक्ट्रेस ने एक बड़ी गलती कर दी.

एक्ट्रेस ने गलत फोटो किया था शेयर

दरअसल, ट‍िस्का चोपड़ा ने मीराबाई चानू की जगह इंडोनेश‍िया की वेटल‍िफ्टर Aisah Cantika की फोटो शेयर कर लिख दिया 'तुमने हमें गौरवांव‍ित किया है'. हालांकि ट‍िस्का ने नाम मीराबाई चानू का ही लिखा पर उनकी ये गलती लोगों की नजरों से बच नहीं पाई. ट‍िस्का के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

ट्रोल हुईं ट‍िस्का चोपड़ा

एक्ट्रेस ट‍िस्का चोपड़ा ने मांगी मांफी

हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा 'मुझे अच्छा लगा कि आपको मजा आया, लेकिन ये एक गलती थी... माफी, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई चानू की जीत की खुशी नहीं है.'

यूजर्स ने किया ये कमेंट

एक यूजर ने लिखा 'कोई बात नहीं सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी गलतियां हो ही जाती हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'सही से माफी मांगें, सिर्फ फॉर्मेल‍िटी मत निभाइए'. एक ने लिखा 'ये बॉलीवुड वाले मीड‍िया में आने के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड को बढ़ाएं'. एक यूजर ने लिखा 'बहुत दुख की बात है कि आपने पहचाना भी नहीं कि किसने दिल जीता है.' एक ने ट‍िस्का की इस गलती को 'शर्मनाक' तक कह दिया.

बता दें कि जापान को 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते इस आयोजन को लेकर अपनी तैयारियों को स्थगित करनी पड़ी थीं और 2021 में इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे. लेकिन जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झडी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details