कुल्लू : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज कल मनाली में सेब के बगीचे में अठखेलियां कर रही हैं. ए फॉर एप्पल, बी फॉर बड़े एप्पल और सी फॉर छोटे एप्पल कहती हुई शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में शिल्पा सेब के पेड़ को देख खुद को एक्साइटेड होने से नहीं रोक पाती हैं और वह खुशी से उछलने-कूदने लगती हैं. शिल्पा का यह वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में सेब के पेड़ को देखकर शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "ए फॉर एप्पल, ब फॉर बड़ा एप्पल, सी पर छोटा एप्पल. हर साइज के मिलेंगे यहां मनाली में. इस क्वालिटी के एप्पल देखने नहीं मिलते मुंबई में. यहां ऐसे भरे हुए हैं. गिरे हुए हैं. आलू के भाव में बिक रहे हैं एप्पल. मैं जब भी ऐसे फलों को देखती हूं ना तो मैं बहुत एक्साइटेड हो जाती हूं."
वीडियो में शिल्पा शेट्टी पेड़ से सेब तोड़कर खाती हुई भी नजर आ रही हैं.