कोच्चि :अभिनेत्री राशी खन्ना ने बॉलीवुड की हिट अंधाधुन की अनटाइटल्ड मलयालम रीमेक के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. रीमेक में राशि राधिका आप्टे का चरित्र निभाएंगी. पृथ्वी वीराल आयुष्मान खुराना की भूमिका निभाएंगे.
राशी ने कहा, जब मैंने इसे देखा तो 'अंधाधुन' की कहानी से आश्चर्यचकित थी. हमने फिल्म के अंतिम चरण की शूटिंग शुरू कर दी है और प्रत्येक क्षण रोमांचक है.