दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राशी खन्ना ने 'अंधाधुन' के मलयालम रीमेक के अंतिम चरण की शूटिंग शुरू की - बॉलीवुड की हिट अंधाधुन

अभिनेत्री राशी खन्ना ने बॉलीवुड फिल्म अंधाधुन के मलयालम रीमेक के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेत्री लगभग एक सप्ताह तक कोच्चि में रहेंगी.

अभिनेत्री राशी खन्ना
अभिनेत्री राशी खन्ना

By

Published : Feb 25, 2021, 8:38 AM IST

कोच्चि :अभिनेत्री राशी खन्ना ने बॉलीवुड की हिट अंधाधुन की अनटाइटल्ड मलयालम रीमेक के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. रीमेक में राशि राधिका आप्टे का चरित्र निभाएंगी. पृथ्वी वीराल आयुष्मान खुराना की भूमिका निभाएंगे.

राशी ने कहा, जब मैंने इसे देखा तो 'अंधाधुन' की कहानी से आश्चर्यचकित थी. हमने फिल्म के अंतिम चरण की शूटिंग शुरू कर दी है और प्रत्येक क्षण रोमांचक है.

पढ़ें-27 की हुई उर्वशी रौतेला, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

अभिनेत्री लगभग एक सप्ताह तक कोच्चि में रहेंगी. इस शेड्यूल से पहले राशी ने शाहिद कपूर अभिनीत राज और डीके की अनटाइटल्ड वेब श्रृंखला की शूटिंग पूरी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details