मुंबई :अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने आज ट्वीट किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभिनेत्री अच्छे स्वास्थ्य और सकारात्मकता के साथ 2021 शुरू करने के लिए उत्साहित हैं.
रकुलप्रीत ने ट्वीट किया, 'ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आई है. आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद. सकारात्मकता और अच्छी सेहत के साथ 2021 की शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकती. आप भी जिम्मेदार बनें, मास्क पहनें और सभी जरूरी उपाय अपनाएं.'
बता दें कि दिसंबर 22 को अभिनेत्री कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस से शेयर की थी.