शिमलाः बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा (Bollywood Actress Preity Zinta) ने सेब के बगीचे से अपना एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में प्रीति जिंटा अपने घर के पास बगीचों में का आनंद लेती नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा ने वीडियो में हिमाचल प्रदेश (Himachali Apple) के सेब को दुनिया का सबसे बेहतरीन से बताया. उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद अपने घर आकर वह बेहद अच्छा महसूस कर रही हैं. सेब के बगीचे देखकर उनकी बचपन की यादें ताजा हो रही हैं.
प्रीति जिंटा ने फैंस को दिखाए अपने सेब के बागान बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा (Dimple Girl Preity Zinta) का घर चारों ओर सेब के पेड़ से ढका हुआ है. चूंकि इन दिनों सेब सीजन (Apple Season) चल रहा है. ऐसे में पेड़ पर लगे से बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. जिला में इन दिनों जमकर बारिश भी हो रही है. ऐसे में प्रीति जिंटा सेब के बगीचों के बीच मौसम का भी जमकर मजा ले रही हैं.
ये भी पढ़ें :सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान की बढ़ी मुश्किलें
इससे पहले तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा कि वापस अपने घर आने से बेहतरीन कुछ नहीं होता और आज उन्होंने वातावरण को बेहतर बनाने के लिए छोटा सा योगदान दिया. उन्होंने लिखा कि पौधरोपण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी पहाड़ों की खूबसूरती और स्वच्छ हवा का आनंद ले सके. आज विश्व जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग (Global warming)की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि पौधरोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाया जाए.
ये भी पढ़ें :'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक बार फिर से धमाल मचाएंगी 'बबीता जी', शो में हुई वापसी
बता दें कि प्रीति जिंटा 20 अगस्त से शिमला (Preity Zinta in Shimla) आई हुई हैं. वह अपने पैतृक घर सैअ में हैं. इससे पहले प्रीति जिंटा ने माता हाटेश्वरी के दर्शन और वृक्षारोपण करते हुए भी सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें साझा की थीं.