दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने की चौथी सालगिरह मनाई - शराब छोड़ने की चौथी सालगिरह

पूजा भट्ट अपनी शराब की लत पर खुलकर बात करती हैं और उन्होंने कहा था कि वह इस नशे को छोड़ना चाहती है. उन्होंने आज शराब की लत छोड़ने की चौथी सालगिरह मनाई.

Actress Pooja Bhatt celebrates fourth anniversary of quitting alcohol
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने की चौथी सालगिरह मनाई

By

Published : Dec 23, 2020, 1:48 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने आज शराब की लत छोड़ने की चौथी सालगिरह मनाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जीवन के प्रति आभारी है जिसने उन्हें इस लत को छोड़ने की ताकत दी.

पूजा भट्ट ने अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और गुलाबी आसमान वाली तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह पुरानी जीवनशैली त्यागने की सालगिरह है.

उन्होंने ट्वीट किया, "संयम के आज चार साल हो गए. इससे पहले गुलाबी शैम्पेन, माल्ट और शहर की भीड़ होती थी. अब यह गुलाबी आसमान और शहरों से दूर एकांत सड़के हैं. यह कितनी समृद्ध करने और तीव्र यात्रा है."

पूजा ने कहा, " जीवन और अलौकिक शक्तियों के प्रति आभार जिन्होंने मुझ पर नजर रखी, सच्चा बनाए रखा और कमजोरियों के प्रति मजबूत बनाए रखा.

पढ़ें : अब दबाव वाली चीजें नहीं करना चाहतीं : राधिका आप्टे

उल्लेखनीय है कि पूजा भट्ट अपनी शराब की लत पर खुलकर बात करती हैं और उन्होंने कहा था कि वह इस नशे को छोड़ना चाहती है क्योंकि उन्हें इसकी लत लग गई है और वह स्वयं इसे स्वीकार करती हैं.

(इनपुट - पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details