हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी के निधन से बॉलीवुड में एक बार फिर दुखों का सैलाब आ गया है. अभी स्वरकोकिला लता मंगेशकर के जाने का गम कम भी नहीं हुआ था कि दस दिन बाद बॉलीवुड में फिर चीख-पुकार सुनने को मिल रही है. बप्पी दा के निधन पर कई बॉलीवुड स्टार्स दुख व्यक्त कर शोक जता रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस काजोल सिंगर के निधन से टूट गई हैं और रोती हुईं अपनी मां तनुजा और पिता के साथ उनके घर पहुची हैं.
बप्पी दा के निधन पर उनके घर बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लग गया है. सेलेब्स सिंगर के घर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं, कईयों ने सोशल मीडिया पर ही बप्पी दा के जाने का शोक जताया है.
इधर, मुंबई स्थित बप्पी दा के घर एक्ट्रेस काजोल अपने मां-बाप के साथ पहुंची हैं. काजोल की आंखों में आंसू हैं.