दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बप्पी दा के निधन पर फूट-फूटकर रो रहीं एक्ट्रेस काजोल, मां-बाप संग पहुंचीं सिंगर के घर - बप्पी और काजोल

मुंबई स्थित बप्पी दा के घर एक्ट्रेस काजोल अपने मां-बाप के साथ पहुंची हैं. काजोल के आंखों में आंसू हैं. बप्पी दा के निधन पर कई बॉलीवुड स्टार्स दुख व्यक्त कर शोक जता रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस काजोल सिंगर के निधन से टूट गई हैं और रोती हुईं अपनी मां तनुजा के साथ उनके घर पहुची हैं.

Bappi Lahiri
बप्पी दा

By

Published : Feb 16, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 1:04 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी के निधन से बॉलीवुड में एक बार फिर दुखों का सैलाब आ गया है. अभी स्वरकोकिला लता मंगेशकर के जाने का गम कम भी नहीं हुआ था कि दस दिन बाद बॉलीवुड में फिर चीख-पुकार सुनने को मिल रही है. बप्पी दा के निधन पर कई बॉलीवुड स्टार्स दुख व्यक्त कर शोक जता रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस काजोल सिंगर के निधन से टूट गई हैं और रोती हुईं अपनी मां तनुजा और पिता के साथ उनके घर पहुची हैं.

काजोल-तनुजा

बप्पी दा के निधन पर उनके घर बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लग गया है. सेलेब्स सिंगर के घर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं, कईयों ने सोशल मीडिया पर ही बप्पी दा के जाने का शोक जताया है.

काजोल-तनुजा

इधर, मुंबई स्थित बप्पी दा के घर एक्ट्रेस काजोल अपने मां-बाप के साथ पहुंची हैं. काजोल की आंखों में आंसू हैं.

वहीं मशहूर फिल्म अभिनेता और काजोल के हसबैंड अजय देवगन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की. शांति दादा, आप याद आएंगे'.

इसके साथ ही संवेदना व्यक्त करते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'महान संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. ऊँ शांति'. (तस्वीरें-वीडियो-सोशल मीडिया)

ये भी पढे़ं :Bappi Lahiri Death: बप्पी दा का कल होगा अंतिम संस्कार, ये है कारण

ये भी पढ़ें : 'उ ला ला' से 'तूने मारी एंट्री' तक बप्पी दा के रोमांटिक-डिस्को सॉन्ग का कॉम्बो कलेक्शन

Last Updated : Feb 16, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details