नई दिल्ली :बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी राजधानी दिल्ली में 100 बेड का अस्थाई हॉस्पिटल बनवाएंगी, जहां कोरोना मरीजों पर इलाज किया जाएगा. यहां पर ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा. इसके साथ मरीजों को घर पर उपचार के लिए मेडिकल कीट उपलब्ध कराने की भी योजना है.
हुमा कुरैशी कोरोना मरीजों के लिए बनवाएंगी 100 बेड का अस्पताल - hospital for corona patient in Delhi
कोरोना महामारी से लड़ाई में मदद के लिए बॉलीवुड की हस्तियां भी आगे रही हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. वह कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली में 100 बेड का अस्पताल बनवाएंगी.
हुमा कुरैशी
हुमा के इस प्रोजेक्ट के लिए कई सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं. हॉलीवुड डायरेक्टर जैक स्नायडर, ब्रिटिश एक्टर रिजवान अहमद भी इस प्रोजेक्ट के लिए हुमा की मदद कर रहे है.
हुमा ने एक वीडियो जारी कर इस कार्य में मदद के लिए लोगों से डोनेशन की अपील की है. उनका मानना है कि इस हॉस्पिटल से कोरोना से जंग में मदद मिलेगी.