दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO: हेमांगी कवी का गोल रोटियां बेलने में ब्रॉ का क्या काम ? - बेला हदीद

मराठी अभिनेत्री हेमांगी कवी का एक वीडियो इन दिनों चर्चा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ. वीडियो क्लिप में हेमांगी गोल रोटी बनाने की टिप्स देते दिखाई दे रही है. जिसके बाद यूजर उनके ब्रेस्ट को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिए.

जानें यूजर ने दी ये प्रतिक्रिया
जानें यूजर ने दी ये प्रतिक्रिया

By

Published : Jul 30, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:09 AM IST

हैदराबाद : हेमांगी कवी एक मराठी अभिनेत्री हैं. उनकी फिल्में 'भारत माझा देश आहे' (2021), 'सर्व लाइन व्यस्त आहेत' (2019) और ‘बंदीशाला’ के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर वो रील्स या तस्वीरें पोस्ट करती हैं. बीते दिनों उन्होंने एक रील पोस्ट किया था जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.

दरअसल, अभिनेत्री हेमांगी कवी ने रोटियां बेलते हुए एक वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया. इस वीडियो क्लिप में अभिनेत्री रोटियां बेलने की टिप्स देते दिखाई दे रही है. वे इस दौरान गोल आकार की रोटी भी तैयार करती है. इस दौरान उन्होंने वीडियो में कैप्शन दिया गोल रोटियों का रहस्य. जिसमें उन्होंने हैशटैग #स्वयंपाकपाणी#cookingskills#cookingsecrets दिए है. अभिनेत्री के इस वीडियो पर कई फैंस उनकी तारीफ कर रही है, तो कही फब्तियां कसते दिखाई दिए.हालांकि यह एक छोटा सा वीडियो था. लेकिन कुछ लोगों के कमेंट्स ने पूरा घटनाक्रम ही बदल दिया. अभिनेत्री वीडियो में रोटी बनाने की टिप्स दे रही थी, इस दौरान कुछ लोग रोटी बनाने के दौरान अभिनेत्री का स्तन देखने लगे, और कमेंट्स कसने लगे.

हेमांगी कवी का ब्रॉ को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल

एक महिला ने कमेंट किया- अरे, तुम्हारे ब्रेस्ट बहुत हिल रहें हैं, तुमने ब्रा क्यों नहीं पहनी?

इस कमेंट के बाद और भी लोगों ने हेमांगी के ब्रेस्ट पर कमेंट करके उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बात इतनी आगे बढ़ गई कि हेमांगी ने फेसबुक पर इस बारे में पोस्ट लिखा. ‘महिला, बूब्स और ब्रा’ शीर्षक से लिखे इस पोस्ट में हेमांगी ने बताया कि उन्हें नहीं पसंद कि कोई महिला अपने स्तनों को जकड़कर रखी. उन्होंने लिखा कि ब्रा का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसे पहनना या न पहनना उसकी अपनी चॉइस है. चाहे घर पर हो या सोशल मीडिया के लिए हो. उन्होंने लिखा कि इसे पहनने या न पहनने की किसी औरत की चॉइस का सम्मान किया जाना चाहिए. न कि इसके बारे में गंदी बातें या गपशप करनी चाहिए.

उन्होंने आगे लिखा. 'ब्रा और अंडरगारमेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर चार लोगों की बातों से पता चलता है कि महिलाओं को अपनी शारीरिक स्वतंत्रता और अपनी छवि के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है.जिसको ब्रा पहनना पसंद है, आरामदायक लगता है वो जरूर पहनें, कुछ भी करें! उनकी पसंद! लेकिन जो इसे पसंद नहीं करते उनके साथ इसे पहनने की जबरदस्ती क्यों? कितनी लड़कियां ब्रा पहनती हैं, उसमें ने निप्पल झांकते हैं तो उसे छिपाने के लिए दो-दो ब्रा पहनती हैं, निप्पल एरिया में टिशू पेपर लगाती हैं, चिपचिपे निप्पल पैड्स तक लगाती हैं. लेकिन इतने कुछ की ज़रूरत क्यों? कई लड़कियों को ब्रा बहुत अनकम्फर्टेबल लगता है फिर भी ‘लोग क्या कहेंगे’ के डर से ब्रा पहनकर वो अपने साथ नाइंसाफी कर लेती हैं.'

हेमांगी आगे लिखती हैं कि अगर पुरुषों को लड़कियों के बढ़े हुए अंग देखकर परेशानी होती है तो ये उनकी प्रॉब्लम है. वो लिखती हैं कि शुरुआत से ही औरतों के दिमाग में ये बातें डाल दी जाती हैं कि उन्हें अपने निप्पल्स को छुपाना है, उनके ब्रेस्ट हिलते नहीं दिखने चाहिए. ब्रा नहीं पहनी तो दुपट्टे से छिपाओ. जबकि ज़रूरत है कि दुनिया को इस बात की आदत पड़े कि वो एक लड़की को बिना ब्रा के देखने की आदत डाल सकें. वो लिखती हैं कि उन्होंने घर के अंदर कभी ब्रा नहीं पहनी, न शादी से पहले और न ही शादी के बाद. उनके घर वालों को उन्हें ऐसे ही देखने की आदत है और उन्हें इससे दिक्कत भी नहीं है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details