मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म 'दुर्गामती' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं. उनका कहना है कि वह सभी शैलियों में काम करने की इच्छुक हैं. साथ ही उन्होंने किसी हॉरर फिल्म में काम करने के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों पर भी खुलकर बात की.
भूमि कहती हैं कि मैं सभी शैलियों में बेहतर काम करने की इच्छुक हूं. एक कलाकार के तौर पर यही मेरा मकसद है. मैं आज के दौर में भारत में बनने वाली बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं और खुद को टेस्ट करने के लिए अलग-अलग तरह के परफॉर्मेस देना चाहती हूं, जिससे मेरी सीमा का प्रसार हो.