दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनीशा मधोक 'दिल मंगदी' के साथ सिंगिंग में किया डेब्यू - हॉलीवुड में अपना डेब्यू

पंजाबी गायक जसबीर जस्सी के गीत 'दिल मंगदी' के साथ भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री अनीशा मधोक ने सिंगिंग में अपना डेब्यू किया. यूट्यूब पर उनके गाने को जारी कर दिया गया है.

एक्ट्रेस अनीशा मधोक
एक्ट्रेस अनीशा मधोक

By

Published : May 21, 2021, 9:30 AM IST

Updated : May 21, 2021, 9:45 AM IST

मुंबईः भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री अनीशा मधोक पंजाबी गायक जसबीर जस्सी के गीत 'दिल मंगदी' के साथ सिंगिंग में अपना डेब्यू किया है. गाने को यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है. जहां जसबीर में गाने में पंजाबी पंक्तियों को अपनी आवाजें दी हैं, वहीं अनीशा ने फारसी शब्दों को गाया है.

अनीशा ने बताया कि चूंकि, मुझे फारसी अच्छे से आती है, तो मैंने सोचा कि बेहतर होगा कि मैं फारसी के इसके बोल लिख लूं। मैंने अपनी कविताओं से प्रेरणा ली हैं. इसमें पंजाबी और मिडिल ईस्ट दोनों का मिश्रण है. मैं निश्चित हूं कि यह लोगों को जरूर पसंद आएगी.

पढ़ेंःकोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आईं लक्ष्मी मांचू

वह आगे कहती हैं कि गाने को गोवा में फिल्माया गया है और मुझे इस बात की खुशी है कि इस म्यूजिक वीडियो के जरिए एक एक्टर, डांसर, सिंगर और राइटर के रूप में मुझे अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिला है.

अनीशा जल्द ही 'बुली हाई' के साथ हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं.

- आईएएनएस

Last Updated : May 21, 2021, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details