मुंबई : मिमी चक्रवर्ती एक बार फिर से अपने दूसरे गाने पल के साथ तैयार है. मिमी ने गाने का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मिमी के पहले गाने 'अंजना' ने यूट्यूब पर दो मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. पूरा गाना 13 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबर शेयर की है.
मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, '13 अक्टूबर को यह गाना रिलीज हो रहा है.' इस गाने को तुर्की के अलावा कई विदेशी स्थानों में शूट किया गया है. वीडियो में मिमी को गाते हुए और उनके डांसिंग स्किल्स को भी दिखाया गया है. खबर है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी.
हाल ही में, वह प्रतीम डी गुप्ता की फिल्म लव आज कल पोर्शु को छोड़ने के लिए चर्चा में थी. अभिनेत्री ने फिल्म छोड़ने की वजह सह-कलाकार के साथ इंटिमेट सीन की शूटिंग में असुविधा का कारण बताया था. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मिमी, जो अब एक सांसद भी हैं.